05 August 2022 Current Affairs in Hindi | 05 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
इस लेख में 5 अगस्त 2022 डेली करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है जैसे कि:- SSC | UPSC | Railway | SBI etc. एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण है.
Q.1 . हाल ही में किस राज्य ने ‘ Chief Minister Equal Education Relief , Assistance and Grant ( Cheerag ) योजना शुरू की है ?
a . ओडिशा
b . हरियाणा
c . महाराष्ट्र
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 2. हाल ही में ‘ कृषि अवसंरचना कोष ‘ के उपयोग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a . महाराष्ट्र
b . हरियाणा
c . आंध्र प्रदेश
d . मध्य प्रदेश
Q.3 . हाल ही में VI के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
a . नकुल जैन
b . रविंदर टक्कर
c . आर एस गांधी
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में किस बैंक ने पुरानी कारों के लिए पेपरलेस ऋण की पेशकश करने के लिए Rupyy के साथ साझेदारी की हैं ?
a . SBI
b . PNB
c . HDFC बैंक
d . इंडसइंड बैंक
Q.5 . हाल ही में पेट्रोलियम सामानों की आपातकालीन आपूर्ति के लिए IOCL ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
a . अमेरिका
b . बांग्लादेश
c . सऊदी अरब
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 6. हाल ही में किसने आयल इंडिया के CMD के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
a . रंजीत रथ
b . राजर्षि गुप्ता
c . संजय अग्रवाल
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल ही में तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?
a . कोलकाता
b . नई दिल्ली
c . मुंबई
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल ही में किसने केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली है
a . अक्षय मुंद्रा
b . सुरेश एन पटेल
c . रवि किशन टक्कर
d . इनमें से कोई नहीं
Q.9 . हाल ही में किस राज्य ने 19 अरब डॉलर के वनस्पति तेल आयात में कटौती के लिए पाम ऑयल पर दांव लगाया है ?
a . तेलंगाना
b . आंध्र प्रदेश
c . पश्चिम बंगाल
d . इनमें से कोई नहीं
10. हाल ही में द लाइन नामक दुनियां का पहला वर्टिकल शहर कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
a . जापान
b . सऊदी अरब
c . सिंगापुर
d . इनमें से कोई नहीं
Q.11 . हाल ही में किसने पैकेजों की डिलीवरी के लिए भारतीय रेलवे के साथ करार किया है ?
a . Ajio
b . फ्लिप्कार्ट
c . अमेजन
d . इनमें से कोई नहीं
Q.12 . हाल ही में किस देश ने मुख्तार रोबो अली को धार्मिक मामलों का मंत्री नियुक्त किया है ?
a . पाकिस्तान
b . सोमालिया
c . फ्रांस
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना ने अटलांटिक महासागर में अभ्यास आयोजित किया है ?
a . जर्मनी
b . ऑस्ट्रेलिया
c . फ्रांस
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में गूगल द्वारा यातायात डेटा सार्वजनिक करने वाला का पहला शहर ‘ कौनसा बना है ?
a . मुंबई
b . औरंगाबाद
c . जयपुर
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ डू डिफरेंट : द अनटोल्ड धोनी ‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है ?
a . अमित सिन्हा
b . जॉय भट्टाचार्य
c . उपर्युक्त दोनों
. इनमें से कोई नहीं
05 August 2022 Current Affairs in Hindi | 05 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
5 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi PDF, Current Affairs Hindi 5 August 2022, Current Affairs in Hindi, top 10 current affairs in Hindi
some important links |
|
General knowledge |
Click Here |
Daily current affairs in Hindi |
Click Here |
Join On Telegram Page |
Click Here |