13 August 2022 Current Affairs in Hindi | 13 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
इस लेख में 13 अगस्त 2022 डेली करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है जैसे कि:- SSC | UPSC | Railway | SBI etc. एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण है.
Q.1 . हाल ही में ‘ अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस ‘ कब मनाया गया है ?
a . 10 अगस्त
b . 12 अगस्त
c . 11 अगस्त
d . इनमें से कोई नहीं
2. हाल ही में श्री नगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘ उम्मीद मार्केट प्लेस ‘ का उद्घाटन किसने किया है ?
a . अमित शाह
b . राजनाथ सिंह
c . मनोज सिन्हा
d . इनमें से कोई नहीं
Q.3 . हाल ही में ‘ UEFA Super Cup 2022 ‘ का फाइनल मुकाबला किसने जीता है ?
a . FC बार्सिलोना
b . रियल मैड्रिड
c . फ्रैंकफर्ट
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में 600 टी 20 मैच खेलने वाले दुनियां के पहले क्रिकेटर कौन बने हैं ?
a . विराट कोहली
b . ड्वेन ब्रावो
c . कीरोन पोलार्ड
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5 . हाल ही में उमा पम्माराजू का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a . लेखक
b . पत्रकार
c . अभिनेता
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 6. हाल ही में एक नया जूनोटिक वायरस ‘ लैंग्या ‘ किस देश में पाया गया है ?
a . चीन
b . सिंगापुर
c . मलेशिया
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो करेंसी रखने के मामले में कौन शीर्ष पर है ?
a . रूस
b . वेनेजुएला
c . यूक्रेन
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 .. हाल ही में ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
a . मुंबई
b . नई दिल्ली
c . भोपाल
d . इनमें से कोई नहीं
Q.9 . हाल ही में कौनसी राज्य सरकार GST चोरी को रोकने के लिए मोबाइल एप लांच करेगी ?
a . केरल
b . ओडिशा
c . पश्चिम बंगाल
d . इनमें से कोई नहीं
Q.10 . हाल ही में किस नेता को फ्रांस का ‘ सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ मिलेगा ?
a . नरेंद्र मोदी
b . शशि थरूर
c . एस जयशंकर
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 11. हाल ही में किस कंपनी के चेयरमैन ‘ अमित बर्मन ‘ ने इस्तीफा दिया है ?
a . कोलगेट
b . वैद्यनाथ
c . डाबर
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 12. हाल ही में किसे श्री लंका के खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a . मनोज प्रभाकर
b . अर्जुन रणतुंगा
c . प्रमोद कुमार
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया है ?
a . आंध्र प्रदेश
b . मुंबई
c . नई दिल्ली
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में ‘ ऋषभ पंत ‘ को किस राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है ?
a . महाराष्ट्र
b . उत्तराखंड
c . राजस्थान
d . इनमें से कोई नहीं
15. हाल ही में ISRO ने गगनयान के LEM का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?
a . ओडिशा
b . राजस्थान
c . आंध्र प्रदेश
. इनमें से कोई नहीं
13 August 2022 Current Affairs in Hindi | 13 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
13 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi PDF, Current Affairs Hindi, 13 August 2022, Current Affairs in Hindi, top 13 current affairs in Hindi
some important links |
|
General knowledge |
Click Here |
Daily current affairs in Hindi |
Click Here |
Join On Telegram Page |
Click Here |