11 August 2022 Current Affairs in Hindi | 11 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
इस लेख में 11 अगस्त 2022 डेली करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है जैसे कि:- SSC | UPSC | Railway | SBI etc. एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण है.
Q.1 . हाल ही में ‘ विश्व जैव ईधन दिवस ‘ कब मनाया गया है ?
a . 09 अगस्त
b . 10 अगस्त
c . 06 अगस्त
d . इनमें से कोई नहीं
Q.2 . हाल ही में AIFF फुटबॉलर ऑफ़ द इयर कौन बने हैं ?
a . सुनील छेत्री
b . मनीषा कल्याण
c . उपर्युक्त दोनों
d . इनमें से कोई नहीं
Q.3 . हाल ही में किस देश का केंद्रीय बैंक एक डिजिटल मुद्रा पायलट प्रोजेक्ट लांच करेगा ?
a . चीन
b . ऑस्ट्रेलिया
c . अमेरिका
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में किसने भारत में अमेरिका के नए महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यभार संभाला है ?
a . विक्टर सेल
b . रिचर्ड हैली
c . माइक हैंकी
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5 . हाल ही में किस प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है ?
a . पेट्रो कैविटोवा
b . सेरेना विलियम्स
c . बीनस विलियम्स
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 6. हाल ही में US हेरिटेज वॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले भारतीय मनोवैज्ञानिक कौन बने हैं ?
a . रामाधर सिंह
b . स्वतंत्र सिंह
c . पुनीत राजकुमार
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 7. हाल ही में जुलाई 2022 का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया हैं ?
a . प्रभात जयसूर्या
b . एम्मा लैम्ब
c . उपर्युक्त दोनों
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल ही में किस देश के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर ‘ इस्सी मियाके ‘ का निधन हुआ है ?
a . इटली
b . जापान
c . फ्रांस
d . इनमें से कोई नहीं
Q.9 . हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बुनकरों के लिए ‘ नेथन्ना बीमा योजना शुरू की है ?
a . तेलंगाना
b . ओडिशा
c . पश्चिम बंगाल
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 10. हाल ही में किसने मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर में 22 वें ‘ भारत रंग महोत्सव ‘ का शुभारम्भ किया है ?
a . एकनाथ सिंधे
b . भगत सिंह कोश्यारी
c . देवेन्द्र फडनवीस
d . इनमें से कोई नहीं
Q.11 . हाल ही में ‘ जेम्स मारेप ‘ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
a . कनाडा
b . इंग्लैंड
c . पापुआ न्यू गिनी
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 12. हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ‘ नेपाल क्रिकेट टीम ‘ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ?
a . कपिल देव
b . मनोज प्रभाकर
c . श्वेता सिंह
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ रेडियो जयघोष ‘ का शुभारम्भ किया है ?
a . बिहार
b . झारखंड
c . उत्तर प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही किस भारतीय सेना ने ड्रोन आधारित समाधानों के विकास के लिए ‘ हिम ड्रोन – ए – थॉन ‘ कार्यक्रम शुरू किया है ?
a . जल सेना
b . थल सेना
c . वायु सेना
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में ‘ रस्टी स्काईज एंड गोल्डन विंड्स ‘ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
a . जेपी नड्डा
b . अमित शाह
c . डॉ जितेन्द्र सिंह
. इनमें से कोई नहीं
11 August 2022 Current Affairs in Hindi | 11 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
11 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi PDF, Current Affairs Hindi, 11 August 2022, Current Affairs in Hindi, top 11 current affairs in Hindi
some important links |
|
General knowledge |
Click Here |
Daily current affairs in Hindi |
Click Here |
Join On Telegram Page |
Click Here |