08 August 2022 Current Affairs in Hindi | 08 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
इस लेख में 08 अगस्त 2022 डेली करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है जैसे कि:- SSC | UPSC | Railway | SBI etc. एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण है.
Q.1 . हाल ही में ‘ राष्ट्रीय हथकरघा दिवस ‘ कब मनाया गया है ?
a . 04 अगस्त
b . 07 अगस्त
c . 05 अगस्त
d . इनमें से कोई नहीं
Q.2 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गावं विकसित करने का का निर्णय लिया है ?
a . असम
b . महाराष्ट्र
c . उत्तराखंड
d . इनमें से कोई नहीं
Q.3 . हाल ही में किस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ?
a . MS धोनी
b . सुरेश
c . राहुल द्रविड़
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 4. हाल ही में CWG 2022 में विनेश फोगाट ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में कौनसा पदक जीता है ?
a . रजत
b . कांस्य
c . स्वर्ण
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5 . हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने IFFCO नैनो यूरिया छिडकाव योजना की शुरुआत की है ?
a . बिहार
b . गुजरात
c . मध्य प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q.6 . हाल ही में आजाद हिन्द फ़ौज के मेजर का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
a . ईश्वर लाल
b . स्वतंत्र सिंह
c . पृथ्वी मलिक
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने NISG के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
a . हरियाणा
b . उत्तर प्रदेश
c . आंध्र प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल ही में भारत ने किस देश को हराकर SAFF U – 20 फुटबॉल चैंपियनशिप जीती है ?
a . चीन
b . बांग्लादेश
c . पाकिस्तान
d . इनमें से कोई नहीं
Q.9 . हाल ही में भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत कहाँ आयोजित की जायेगी ?
a . राजस्थान
b . आंध्र प्रदेश
c . पश्चिम बंगाल
d . इनमें से कोई नहीं
Q.10 . हाल ही में किसने ODOP उपहार सूची के डिजिटल संस्करण का अनावरण किया है ?
a . नरेंद्र मोदी
b . पीयूष गोयल
c . अमित शाह
d . इनमें से कोई नहीं
Q.11 . हाल ही में किस देश ने ताइवान के पास अपना अबतक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास आयोजित किया है ?
a . रूस
b . जापान
c . चीन
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 12. हाल ही में वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज कौन बने हैं ?
a . हसन महमूद
b . तमीम इकबाल
c . मोहम्मद नईम
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में जगदीप धनखड भारत के कौनसे नंबर के उपराष्ट्रपति चुने गये हैं ?
a . 15 वें
b . 13 वें
c . 14 वें
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में कहाँ पहली बार ‘ मछल महिला क्रिकेट लीग ‘ का आयोजन किया गया ?
a . लद्दाख
b . कश्मीर
c . हिमाचल प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में किसने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ‘ इंडिया की उड़ान ‘ परियोजना शुरू की है ?
a . अमेजन
b . फेसबुक
c . गूगल
. इनमें से कोई नहीं
08 August 2022 Current Affairs in Hindi | 08 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
08 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi PDF, Current Affairs Hindi 08 August 2022, Current Affairs in Hindi, top 10 current affairs in Hindi
some important links |
|
General knowledge |
Click Here |
Daily current affairs in Hindi |
Click Here |
Join On Telegram Page |
Click Here |