07 August 2022 Current Affairs in Hindi | 07 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
इस लेख में 07 अगस्त 2022 डेली करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है जैसे कि:- SSC | UPSC | Railway | SBI etc. एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण है.
Q. 1. हाल ही में ‘ हिरोशिमा दिवस ‘ कब मनाया गया है ?
a . 04 अगस्त
b . 06 अगस्त
c 05 अगस्त
d . इनमें से कोई नहीं
Q.2 . हाल ही में भारत का पहला ‘ हिमालयन मसाला उद्यान ‘ कहाँ स्थापित किया गया है ?
a . लेह
b . धर्मशाला
c . रानीखेत
d . इनमें से कोई नहीं
Q.3 . हाल ही में यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक के MD & CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a . रंजीत रथ
b . इन्द्रजीत कैमोत्रा
c . सुरेश एन पटेल
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में किस देश के पूर्व बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन हुआ है ?
a . स्वीडन
b . फ़िनलैंड
c . ऑस्ट्रेलिया
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ पंचामृत योजना शुरू की है ?
a . बिहार
b . उत्तर प्रदेश
c . आंध्र प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q.6 . हाल ही में गरिमा हजारिका का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
a . शास्त्रीय नृत्यांगना
b . लेखक
c . पत्रकार
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल ही में कौनसा IIT डिजिटल लेनदेन में NPCI की मदद करेगा ?
a . IIT मद्रास
b . IIT दिल्ली
c . IIT कानपुर
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल ही में उत्तरी अरब सागर के ऊपर निगरानी मिशन को पूरा कर किस देश की नौ सेना की आल वीमेन एयरक्रू ने इतिहास रच दिया है ?
a . चीन
b . भारत
c . रूस
d . इनमें से कोई नहीं
Q.9 . हाल ही में गाय गोद लेने के लिए ‘ पुण्यकोटि दत्तू योजना ‘ को शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
a . कर्नाटक
b . आंध्र प्रदेश
c . पश्चिम बंगाल
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 10. हाल ही में भारतपे ने किसे नए CFO के रूप में नामित किया है ?
a . फैज हमीद
b . नलिन नेगी
c . मुख्तार रोबो अली
d . इनमें से कोई नहीं
Q.11 . हाल ही में IDF वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
a . भोपाल
b . लखनऊ
c . नई दिल्ली
d . इनमें से कोई नहीं
Q.12 . हाल ही में आयकर विभाग के TIN 2.0 प्लेटफ़ॉर्म पर अपने पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला पहला पहला बैंक कौन बना है ?
a . BOB
b . फेडरल बैंक
c . बैंक ऑफ़ इंडिया
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट 2022 में लगातार 9 वें साल कौनसी कंपनी शीर्ष पर रही है ?
a . अमेजन
b . माइक्रोसॉफ्ट
c . वालमार्ट
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में भारत मॉरीशस उच्चाधिकार प्राप्त संयुक्त व्यापार समिति की पहली बैठक कहाँ संपन्न हुयी है ?
a . पुणे
b . नई दिल्ली
c . पोर्ट लुईस
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में CWG 2022 में बजरंग पूनिया ने कुश्ती स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ?
a . रजत
b . कांस्य
c . स्वर्ण
. इनमें से कोई नहीं
07 August 2022 Current Affairs in Hindi | 07 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
07 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi PDF, Current Affairs Hindi 07 August 2022, Current Affairs in Hindi, top 10 current affairs in Hindi
some important links |
|
General knowledge |
Click Here |
Daily current affairs in Hindi |
Click Here |
Join On Telegram Page |
Click Here |