06 August 2022 Current Affairs in Hindi | 06 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
इस लेख में 06 अगस्त 2022 डेली करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है जैसे कि:- SSC | UPSC | Railway | SBI etc. एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण है.
Q. 1. हाल ही में ‘ अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस ‘ कब मनाया गया है ?
a . 03 अगस्त
b . 05 अगस्त
c 04 अगस्त
d . इनमें से कोई नहीं
Q.2 . हाल ही में किस राज्य ने स्कूली शिक्षा में बड़े पैमाने पर परिवर्तन लाने के लिए नीति आयोग के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है ?
a . महाराष्ट्र
b . हरियाणा
c . अरुणाचल प्रदेश
d . मध्य प्रदेश
Q.3 . हाल ही में भारत के 49 वें मुख्य न्यायधीश के रूप में कौन पदभार ग्रहण करेंगे ?
a . जस्टिस Y चन्द्रचूड
b . जस्टिस यू ललित
c . संजय किशन कॉल
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में अमेरिका की सीनेट ने किसे नाटो में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
a . स्वीडन
b . फ़िनलैंड
c . उपर्युक्त दोनों
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5 . हाल ही में जुलाई माह में भारत का तीसरा सबसे बड़ा कोयला आपूर्तिकर्ता कौन बना है ?
a . अमेरिका
b . रूस
c . सऊदी अरब
d . इनमें से कोई नहीं
Q.6 . हाल ही में मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a . अभिनेता
b . लेखक
c . पत्रकार
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल ही में स्वदेशी रक्षा उपकरण विकसित करने के लिए किस IIT ने DRDO के साथ साझेदारी की है ?
a . IIT मद्रास
b . IIT दिल्ली
c . IIT रुड़की
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल ही में कौनसा देश 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता कर रहा है ?
a . चीन
b . भारत
c . रूस
d . इनमें से कोई नहीं
Q.9 . हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्गों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए किसे गया है ?
a . ओडिशा
b . आंध्र प्रदेश
c . पश्चिम बंगाल
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 10. हाल ही में पाकिस्तानी सेना के किस लेफ्टिनेंट जनरल को क्वेटा में 12 वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है ?
a . फैज हमीद
b . आसिफ गफूर
c . मुख्तार रोबो अली
d . इनमें से कोई नहीं
Q.11 . हाल ही में भारत की कितनी नई आद्र भूमियों को ‘ रामसर सूची ‘ में शामिल किया गया है ?
a . 05
b . 07
c . 10
d . इनमें से कोई नहीं
Q. 12. हाल ही में किस राज्य की खगोलीय वेधशाला को UNESCO की महत्वपूर्ण संकटग्रस्त विरासत वेधशालाओं में शामिल किया गया है ?
a . महाराष्ट्र
b . बिहार
c . मध्य प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में भारत और किस देश की सेना के बीच ‘ युद्ध अभ्यास ‘ नामक अभ्यास आयोजित किया जाएगा ?
a . जर्मनी
b . ऑस्ट्रेलिया
c . अमेरिका
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ बनाया जायेगा ?
a . राजस्थान
b . मध्य प्रदेश
c . उत्तर प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में ‘ Lion of the skies : Hardit Singh Malik , The Royal Airforce and the first world war ‘ 14 yeach fchu लिखी है ?
a . अमित सिन्हा
b . जॉय भट्टाचार्य
c . स्टीफन बार्कर
. इनमें से कोई नहीं
06 August 2022 Current Affairs in Hindi | 06 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF
06 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi PDF, Current Affairs Hindi 06 August 2022, Current Affairs in Hindi, top 10 current affairs in Hindi
some important links |
|
General knowledge |
Click Here |
Daily current affairs in Hindi |
Click Here |
Join On Telegram Page |
Click Here |